बहराइच : मेडिकल कालेज में तैनात स्टाफ नर्स को दबंगों ने मामूली कहासुनी के बाद लात घूसों व लाठी-डंडों से जमकर पीटा। लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया। महिला जान बचाने के लिए इधर-उधर भागती रही, लेकिन किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। आरोप है कि सत्ता पक्ष से जुड़े नेता के दबाव में पुलिस ने दबंगों को बचाने के लिए स्वयं मनमानी तहरीर लिखकर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली। घटना से चिकित्सा कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।
दरगाह के हमजापुरा निवासी सुधा पाठक मेडिकल कालेज में बतौर स्टाफ नर्स हैं। दो दिन पूर्व वह ड्यूटी कर घर पहुंची थी। आरोप है कि नाली का पानी निकालने को लेकर मुहल्ला निवासी नबी अहमद, सविता, पीयूष, रिकी व एक अन्य महिला से कहासुनी हो गई। इससे नाराज दबंगों ने उनकी जमकर पिटाई कर लूटपाट की। महिला जान बचाने के लिए मनुहार करती रही, लेकिन उसकी तब तक पिटाई की गई जब तक वह लहूलुहान होकर बेहोश नहीं हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर परिवारजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों को बचाने का प्रयास किया। पीड़िता से ही पुलिस ने अभद्रता की। दबंगों की पिटाई से घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मामले में मारपीट की धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।
बौंडी(बहराइच): देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कुसौर गांव की उमा त्रिपाठी बौंडी थाना क्षेत्र के बभनौटी शंकरपुर स्थित उमा एचपी गैस एजेंसी की प्रोपराइटर हैं। ऐप डाउनलोड करवाकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 3.20 लाख रुपये निकाल लिए।
बीते 17 नवंबर को उनकी फर्म के खाते से विजय कुमार लोहिया के खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। जब रुपये विजय के खाते में नहीं पहुंचे तो 20 नवंबर को फर्म के मैनेजर रवि त्रिपाठी ने शाखा प्रबंधक से बात से बात की। उन्होंने बैंक के ट्रोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।
फर्म मैनेजर ने गूगल पर टोल फ्री नंबर की जानकारी लेनी चाही, जहां उनको 8274960654 नंबर मिला। काल करने के कुछ देर बाद मोबाइल नंबर 9749721599 से फर्म मैनेजर के मोबाइल पर काल आई। उसने कैस रिफंड करने के लिए एनी डेस्क रिमोट कंट्रोल एप डाउनलोड करने को कहा। ऐप को डाउनलोड करने के बाद साइबर ठगों ने लिक मोबाइल का ओटीपी पूछकर भारतीय स्टेट बैंक शाखा पद्मा मार्केट बहराइच के खाता संख्या 39827863277 से प्रथम चक्र में दो लाख 50 हजार रुपये व दूसरे चक्र में 70 हजार रुपये निकाल लिए।
पीड़िता का आरोप है कि उसने आधे घंटे में बैंक शाखा एवं शाम सात बजे साइबर सेल बहराइच को सूचना दी। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि अधिक धनराशि होने के कारण मामला साइबर अपराध थाना देवीपाटन मंडल गोंडा में दर्ज होगा। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें