श्रावस्ती : जिले के तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान 279 शिकायतें आईं। इनमें से 19 का मौके पर निस्तारण किया गया। इकौना तहसील सभागार में विधायक रामफेरन पांडेय व डीएम नेहा प्रकाश ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। डीएम ने कहा कि फरियादियों की छोटी-बड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुनें। शिकायतों का निस्तारण कागज पर नहीं, धरातल पर दिखना चाहिए। इसमें फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाली टीम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
महदेइया की कमलादेवी ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर जमीन पर बने मकान की पैमाइश कराने की गुहार लगाई। महादेव जगदीश के जगदंबा प्रसाद ने चकमार्ग पर कब्जे की शिकायत की। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम इकौना को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एएसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने थानाध्यक्षों को महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। सीएमओ डा. एपी भार्गव, बीएसए प्रभुराम चौहान, परियोजना निदेशक इंद्रपाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, एसडीएम इकौना आरपी चौधरी, सीओ एमपी शर्मा मौजूद रहे।
इनसेट
प्राप्त शिकायत व निस्तारण का विवरण
तहसील प्राप्त शिकायत निस्तारित
इकौना 162 12
जमुनहा 31 03
भिनगा 86 04
कुल 279 19
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें